ब्रिटेन के लिए आज रवाना होंगे राजनाथ सिंह, 22 साल में पहली बार भारतीय रक्षा मंत्री करेंगे दौरा #DefenseMinister #RajnathSingh #Britain

Rajnath Singh UK Visit: ब्रिटेन के लिए आज रवाना होंगे राजनाथ सिंह, 22 साल में पहली बार भारतीय रक्षा मंत्री करेंगे दौरा

सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को सशक्त बनाने के लिए दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा पर जाएंगे और किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री का 22 वर्षों बाद ब्रिटेन दौरा होगा। राजनाथ सिंह का यह दौरा पहले जून 2022 में ही होना था लेकिन प्रोटोकाल संबंधी कारणों से भारत ने ही यह दौरा उस समय रद्द कर दिया गया था।

Rajnath Singh UK Visit: ब्रिटेन के लिए आज रवाना होंगे राजनाथ सिंह, 22 साल में पहली बार भारतीय रक्षा मंत्री करेंगे दौरा
आज राजनाथ सिंह ब्रिटेन के लिए होंगे रवाना (फाइल फोटो)

HIGHLIGHTS

  1. राजनाथ सिंह का यह दौरा पहले जून, 2022 में ही होना था
  2. प्रोटोकाल संबंधी कारणों से भारत ने ही यह दौरा नहीं हो पाया था 2022 में
  3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटेन दौरे के दौरान हथियार निर्माण के स्थलों पर जाएंगे

नई दिल्ली। Rajnath Singh UK Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को सशक्त बनाने के लिए दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा पर जाएंगे। किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री का 22 वर्षों बाद ब्रिटेन दौरा होगा।

राजनाथ सिंह का यह दौरा पहले जून, 2022 में ही होना था, लेकिन प्रोटोकाल संबंधी कारणों से भारत ने ही यह दौरा उस समय रद्द कर दिया था। 22 साल पहले ब्रिटेन जाने वाले रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस भाजपा के नेतृत्व वाली पिछली राजग सरकार से ही थे। वह 22 जनवरी, 2002 को लंदन गए थे।

इन मुद्दों पर करेंगे बातचीत

समझा जाता है कि इसी साल चुनाव का सामना करने वाले दोनों ही देश सामरिक और रक्षा संबंधों को फिर से सशक्त करना चाहते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटेन दौरे के दौरान हथियार निर्माण के स्थलों पर जाएंगे। वह ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शॉप्स से रक्षा, सुरक्षा और औद्योगिक सहयोग पर बातचीत करेंगे।

 

इसके अलावा, राजनाथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री डेविड कैमरून से भी मुलाकात कर सकते हैं। वह ब्रिटेन के रक्षा उद्योग के दिग्गजों और कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे।