एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Box Office Day 18 Collection: शाह रुख खान के लिए बीते साल की शुरुआत काफी अच्छी रही। उन्होंने ‘जवान’ और ‘पठान’ के साथ बॉक्स ऑफिस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी। किंग खान की तीसरी रिलीज ‘डंकी’ से भी फैंस को काफी उम्मीदें थी और हर किसी को यही लगा था कि साल 2023 में शाह रुख खान हैट्रिक मारेंगे।

हालांकि, अब ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है, क्योंकि 30 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली मूवी ‘डंकी’ अब धीरे-धीरे इंडियन कलेक्शन में अपना दम तोड़ने लगी है।

रविवार को शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की, चलिए देखते हैं रिपोर्ट-

डंकी ने 18वें दिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

शाह रुख खान और राजकुमार हिरानी की साझेदारी से फैंस को काफी उम्मीदें थी। हर दर्शक को बस यही लगा था कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ को पानी पिला देगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan)की फिल्म की शुरुआत तो ठीकठाक हुई, लेकिन अब बादशाह खान के स्टारडम को देखते हुए ‘डंकी’ की कमाई घट रही है।

 

‘डंकी’ ने शनिवार को लगभग घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि, रविवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आई। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को ‘डंकी’ ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे पर 4.54 करोड़ का बिजनेस किया है।

डंकी का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों का कलेक्शन

डंकी का बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन 216.86 करोड़ रुपए
डंकी ग्रॉस कलेक्शन इन इंडिया 254.75 करोड़ रुपए
डंकी सिंगल डे कलेक्शन 4.54 करोड़ रुपए

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक ‘डंकी’ तक पहुंची इतनी कमाई

शाह रुख खान-तापसी पन्नू और विक्की कौशल स्टारर ‘डंकी’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 216 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 254.75 करोड़ का हुआ है। आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से एक दिन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

प्रभास की भले ही साउथ में ऑडियंस ज्यादा हो, लेकिन प्रशांत नील के निर्देशन में बनी पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर एक्शन से ये भरपूर फिल्म हिंदी भाषा में ‘डंकी’ को टक्कर देने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रही है। दोनों सुपरस्टार्स की फिल्मों के बीच नेक टू नेक कॉम्पिटिशन चल रहा है।