आरटीओ विभाग सोलन ने बीते दिनों कंडाघाट सबडिवीजन के लिए 18 ई रिक्शा परमिट की मंजूरी दी थी ।और अब कंडाघाट की सड़कों पर ई रिक्शा दौड़ रही हैं जब इस बारे में रिक्शा चालकों से बात की तो उनका कहना है कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई इस मुहिम के तहत कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार का एक अच्छा अवसर मिल चुका है जिसके लिए सभी ऑटो चालकों ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का आभार भी व्यक्त किया है।
ऑटो चालक पुनीत शर्मा का कहना है कि कंडाघाट में अभी तक 7 ई रिक्शा आ चुकी है उनका कहना है कि एक और तो जहां ई-रिक्शा से पर्यावरण प्रदूषण से निजात मिलेगी तो वही कंडाघाट और आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी आवाजाआई की सुविधा मिल रही है और जो चालक मनमाने दाम वसूल रहे थे उससे भी निजात मिलेगी
पुनीत का कहना है कि ई रिक्शा लेने पर हमें केंद्र सरकार से 20% तक की सब्सिडी शोरूम से ही मिल चुकी है और प्रदेश सरकार भी ई-रिक्शा चालकों को 50% तक की सब्सिडी दे रही है केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की यह एक अच्छी मुहिम है जिसके तहत बेरोजगार युवा और हैंडिकैप्ड लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। तो वही जब और ऑटो चालकों से बात की तो उनका कहना है कि एक बार चार्ज करने पर डेढ़ सौ किलोमीटर की माइलेज ई रिक्शा से हमें मिल रही है और इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण से भी निजात मिलेगी और अभी आगामी दिनों में भी युवा ई-रिक्शा स्कीम का लाभ उठा उठाएंगे।