बिलिंग घाटी में 5 फरवरी से लापता युवक युवती के शव को बरामद कर लिया गया है। मंगलवार को बिल्डिंग घाटी के टेक ऑफ पॉइंट से कुछ किलोमीटर दूर शव बरामद हुए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि युवक-युवती की मौत ठंड के कारण हुई है। मृतकों की पहचान अभिनंदन गुप्ता निवासी शिवनगर पठानकोट व युवती प्रणिता वाला निवासी महाराष्ट्र पुणे के रूप में हुई है।
कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को युवक की युवती अपनी कार में बिलिंग घाटी की तरफ रवाना हुए थे। इसी बीच चंद किलोमीटर पहले दोनों गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर बिलिंग घाटी की तरफ पैदल ही रवाना हो गए। लेकिन इसके बाद युवक-युवती वापस नहीं आए। युवक के परिजनों ने दोनों के गुमशुदगी की सूचना पुलिस को तब दी, जब उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। लिहाजा मंगलवार सुबह ही रेस्क्यू टीम दोनों की खोज में रवाना हो गई।
युवक-युवती के शव बरामद होने में रेस्क्यू टीम को ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी। युवक-युवती के साथ एक पालतू कुत्ता भी था। जिसके भौंकने की आवाज सुनकर रेस्क्यू टीम को शव ढूढ़ने में आसानी हुई। बताया जा रहा है कि युवक के शव को जंगली जानवरों ने बुरी तरीके से नोच लिया था, जबकि युवती के शव को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वही मामले की आगामी जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों की मौत किन कारणों से हुई थी।