हिमाचल के बिलासपुर जिला में 540 सड़कों का जाल बिछा हुआ है, जिसमें भारी बरसात के चलते जगह-जगह भूस्खलन से 90 सड़कें प्रभावित हुई थी और इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा 18 से 20 जेसीबी लगाकर दिन-रात सड़कों को खोलने का काम किया गया।
12 दिनों के भीतर ही दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 87 सड़कों को खोल दिया गया, जबकि बंद पड़ी अन्य 03 सड़कों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। ये जानकारी प्रदान करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार भारी बारिश के चलते पीडब्लूडी विभाग को करीब 38 करोड़ का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिला में प्रभावित 90 सड़कों में से 87 सड़कों को बहाल कर दिया गया है और 03 सड़कें जल्द ही खोल दी जाएगी।