बिलासपुर : चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चांदी व सोने के 109 ग्राम आभूषण बरामद

बरमाणा पुलिस ने खारसी पुलिस चौकी के तहत मलोखर गांव में चार दिन पहले हुए चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने इन आरोपियों से चांदी व सोने के 109 ग्राम आभूषण बरामद किए है। इन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया गया है। आरोपियों की पहचान अजय पुत्र मदन और हैप्पी पुत्र संजू निवासी संदौली जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

बता दें कि गत आठ सितंबर को खारसी पुलिस चौकी के तहत मलोखर गांव में शातिरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में देवेंद्र निवासी  चढाऊ व गोकुल निवासी मलोखर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

उधर, एएसपी शिव कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आठ सितंबर को चढाऊ, छकोह तथा मलोखर गांव में हुई चोरी की घटना को लेकर बरमाणा थाना एसएचओ रूपलाल कथनिया को तुरंत एक दक्ष टीम बनाकर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर सुराग निकालने के आदेश दिए।

एएसपी ने बताया कि घटना को उजागर करने के लिए कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाला गया। टीम द्वारा उपलब्ध कराए गए फुटेज की सूचना पर आरोपियों का सुराग लगा।जिसमें अजय पुत्र मदन और हैप्पी पुत्र संजू निवासी संदोली को गिरफ्तार किया हैं।