बारिश के कहर के बीच ऑनलाइन परिणय सूत्र में बंधे हिमाचल के आशीष व शिवानी…

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हो रही बारिश और असाधारण मौसम ने कई लोगों के सपनों पर पानी फेर दिया है। हिमाचल में बारिश ने एक जोड़े को ऑनलाइन शादी (online marriage) करने के लिए मजबूर कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि यह हिमाचल प्रदेश की पहली ऑनलाइन शादी है। शिमला के कोटगढ़ के आशीष सिंघा और कुल्लू की शिवानी ठाकुर मुश्किल हालातों के बावजूद भी ऑनलाइन माध्यम से परिणय सूत्र में बंधे।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

दरअसल, मौसम के कारण पारंपरिक रूप से शादी हो पाना मुश्किल था। कोटगढ़ से बारात को कुल्लू पहुंचना था। भारी बारिश और कुल्लू में हो रही भयंकर तबाही के बीच ऐसा करना संभव नहीं था। दूसरा भूस्खलन और बंद पड़ी सड़कों ने मेहमानों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी थी। मजबूरन परिवारों को ऑनलाइन विकल्प (online option) का सहारा लेना पड़ा। परेशानियों के बावजूद, आशीष और शिवानी ने तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी शादी को वर्चुअल (virtual) तरीके से आयोजित करने का फैसला किया।

आशीष और शिवानी ने आपस में वचन बदले और खुशी से अपनी विशेष दिनचर्या का आनंद लिया। इस नवीनतम समाधान (Latest Solutions) ने न केवल मौसम के बाधाओं को नकारा, बल्कि मेहमानों की सुरक्षा व अनहोनी की घटना को भी दरकिनार किया। भौतिक दूरी के बावजूद, दोस्त और परिवार वाले ऑनलाइन शादी में शामिल हुए।

आपको बता दें कि हिमाचल में बारिश से भारी बारिश के कारण भारी तबाही हुई है। सिरमौर जिला से कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आई, जहां दूल्हा-दुल्हन ने खासी मशक्कत के बाद खड्ड को पार किया। इस दौरान दुल्हन को पीठ पर उठाकर भी ले जाया गया।