बद्दी में ट्रक यूनियन के खिलाफ केस दर्ज, लखनऊ सप्लाई लेकर जा रही गाड़ी को जबरन रोका

बद्दी में ट्रक यूनियन के खिलाफ केस दर्ज, लखनऊ सप्लाई लेकर जा रही गाड़ी को जबरन रोका

 

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के एक उद्योग से ई रिक्शा की सप्लाई लेकर जा रहे ट्रक को जबरन रोकने पर पुलिस ने ट्रक यूनियन के खिलाफ मुकददमा दर्ज किया है। हिम टैक्रो फोर्ज कंपनी के प्रतिनिधि ने इस संर्दभ में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 341,506 व 34 के तहत मुकददमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें की हाई कोर्ट के आदेशों के तहत बाहरी राज्यों से वाहन मंगवाकर उद्यमी माल ढुलाई कर सकते हंै, लेकिन बताया जा रहा है कि जब हिम टैक्रो उद्योग ने ऐसा किया तो कुछ लोगों ने आकर लखनऊ के लिए जा रहे ट्रक को जबरन रोका और कागज छीनने की कोशिश करते हुए धमकियां दीं। पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल का रूख किया और पुलिस पहरे में ट्रक को बीबीएन की सीमा से बाहर रवाना किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बददी में हिम टैक्रो फोर्जिंग उद्योग प्रबंधन द्वारा दर्ज करवाई शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने ई आटो रिकशा की ढुलाई के लिए बाहर से ट्रक मंगवाया था, जिसे जबरन रोका गया और ड्राइवर को धमकाया गया। शिकायत में आरोप है की ट्रक यूनियन बददी के लोगों ने सिक्का होटल के पास आकर ट्रक को जाने से रोका और कागज छीनते हुए ट्रक आपरेटर को धमकाया भी। उद्योग प्रबंधन ने इस संर्दभ में पुलिस को सूचना दी और पुलिस के मौक़े पर पहुँचते ही लोग गाड़ी में बैठकर चले गए। इसके बाद बददी पहरे में ट्रक को बीबीएन की सीमा से बाहर भेजा गया।

बतातें चलें कि हिम टैक्रो फोर्जिंग कंपनी बीबीएन उद्योग संघ के अध्यक्ष की है। उद्योग संघ के अध्यक्ष की अगवाई में बीते दिनों उद्यमियों ने एसएसपी बद्दी से मुलाकात कर हाई कोर्ट के आदेशों की अनुपालना करवाने की गुहार भी लगाई थी। उधर, ट्रक यूनियन के महासचिव दिनेश कौशल ने कहा कि ऐसा कोई घटना उनकी जानकारी में नहीं है, जबकि बीबीएन उद्योग संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि ट्रक को जबरन रोकने व ड्राइवर को धमकाने पर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उद्योग हित में कड़ी कार्रवाई की माँग की है। डीएसपी बददी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस थाना बद्दी में हिम टैक्रो फोर्जिंग कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर ट्रक यूनियन बद्दी के लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 341,506 व 34 के तहत मुकददमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया की माल ढुलाई के लिए बाहर से आने वाले वाहनो को माँग अनुसार पुलिस सुरक्षा दी जा रही है ।