प्रदेश सरकार को आज बने 1 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है और प्रदेश सरकार की एक साल की नाकामियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज सोलन के ओल्ड पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से एक जन आक्रोश रैली आयोजित की जो ओल्ड डीसी ऑफिस तक निकली, जिसमें जिला भर के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला के पदाधिकारी के नेतृत्व में यह जन आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी हुई । तो वही सुबाथू कॉलेज को डिनोटिफाई करने को के विरोध में भी जमकर नेरेबाजी हुई कार्यकर्ताओं का कहना है कि 1 वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ प्रदेश सरकार ने प्रदेश की भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाया है।
बातचीत के दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रदेश सरकार किस चीज का जश्न मना रही है 1 साल में ना तो अपनी दी वह किसी गारंटी को पूरा कर पाई और विकास के मामले में हिमाचल एक दशक पीछे चला गया है इसके लिए भाजपा इस दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है जिसके चलते सभी कार्यकर्ता आज काले वस्त्र पहन कर ही आए है उनका कहना है की प्रदेश की महिलाएं इंतजार कर रही है कि कब हमारे खाते में 1500 आएंगे परंतु आज तक 1500 नहीं आ सके युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद थी परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ।
तो वहीं प्रदेश की उपाध्यक्षा रश्मि सूद का कहना है कि आज प्रदेश सरकार धर्मशाला में जो जश्न मनाने जा रही है वह किस चीज का जश्न है भारतीय जनता पार्टी इस एक वर्ष के कार्यकाल को आज काला दिवस के रुप में मना रही है। उनका कहना है कि प्रदेश की बहनों को आज ₹1500 का इंतजार है पर ऐसा हो नहीं रहा, प्रदेश सरकार के इस जश्न के बारे में पहले तो उनकी ही प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी नहीं थी। आज प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूदा सरकार की नाकामियों को लेकर यहां प्रदर्शन कर रही है जिसका समापन गंज बाजार में होगा।