प्रतिभा सिंह का बयान व नगर निगम का परिणाम…काफी है सरकार की स्थिति बयां को : जयराम

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान और नगर निगम सोलन के मेयर का चुनाव ही काफी है यह बताने के लिए कि प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच किस तरह का तालमेल है। यह बात पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज मंडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

मंडी पहुंचे जयराम ठाकुर। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन में कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़कर दूसरी महिला मेयर बन गई और भाजपा को डिप्टी मेयर का पद मिल गया। वहीं, दूसरी तरफ प्रतिभा सिंह कह रही हैं कि सरकार के जश्न की उन्हें कोई जानकारी हीं नहीं है। इन्हीं बातों से स्पष्ट हो जाता है कि सरकार और संगठन की क्या हालत है। प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर भाजपा पूरे प्रदेश में विरोध दिवस मनाएगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश इस वक्त आपदा के दौर से गुजर रहा है। हजारों लोग घर से बेघर हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में सरकार जश्न मनाने की सोच रही है। बेहतर होता कि प्रभावितों के हित में काम करते। प्रदेश सरकार अपने एक वर्ष की कोई एक उपलब्धि बता दे जिसके दम पर वे जश्न मनाने जा रहे हों। झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आए लेकिन एक भी पूरी नहीं कर सके। एक वर्ष में 12 हजार करोड़ का कर्ज लेकर रिकार्ड बना दिया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। मंडी जिला को एक तरह से खंडहर बनाकर रख दिया गया है। एक साल में सरकार ने सभी विकास कार्यों को मंझधार में छोड़ दिया है। शिवधाम और कॉलेज भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। यूनिवर्सिटी का दायरा घटा दिया गया। ग्रांट भी बंद कर दी गई है। लोअर हिमाचल के बच्चों के साथ सरकार कुठाराघात कर रही है।

इससे पहले उन्होंने मंडी जिला भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी विभाग की तरफ से आयोजित कार्यशाला में भी शिरकत की और कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।