सोलन में पार्किंग की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है लेकिन नगर निगम द्वारा पिछले कई वर्षों से कोई भी नई पार्किंग नहीं बनाई गई है जिन पार्किंग का निर्माण चल रहा था वह ठप पड़ा है। दूसरी और सोलन शहर में गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से शहर वासी अपनी गाड़ियां सड़कों पर खड़े करने के लिए मजबूर है लेकिन उनके भारी भरकम चालान हो रहे हैं ऐसे में वह अपने वाहन कहाँ खड़ी करें उन्हें समझ नहीं आ रहा है। शहर वासियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा सोलन शहर में पार्किंग की संख्या तो बढ़ाई नहीं लेकिन पार्किंग फीस बढ़ाई जा रही है जो खेद का विषय है।
इस बारे में सोलन के व्यापारी मुकेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सोलन नगर निगम द्वारा नई पार्किंग का निर्माण तो नहीं किया गया बल्कि जो वर्तमान में पार्किंग चल रही थी उसका किराया भी नगर निगम द्वारा बढ़ा दिया गया है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वह शहर वासियों के हित के लिए नहीं बल्कि लाभ कमाने के प्रयास में है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में विपक्ष भी चुप्पी सादे हुए हैं यही वजह है कि नगर निगम मनमानी पर उतर आया है और जो किराया ₹1500 था वह अब बढ़कर 2050 कर दिया गया है करीबन 35% किराया नगर निगम द्वारा पार्किंग का बढ़ा दिया गया है जो बेहद गलत है उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर वासियों के कल्याण के लिए बनाई जाती है लेकिन यह केवल लाभ कमाने का केंद्र बन कर रह गई है।