पड़ोसी मुल्क Pakistan की सीमा हैदर इस समय सुर्ख़ियों में हैं, लेकिन कहानी आज पाकिस्तान के लरकाना के एक ऐसे खास परिवार की जिनके नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. परिवार के सभी नौ सदस्यों में एक बात जो कॉमन है वह यह कि उन सभी का जन्मदिन एक ही है. वह सभी 9 सदस्य 1 अगस्त को ही पैदा हुए हैं.
परिवार के सभी 9 सदस्य का एक है जन्मदिन
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के मुताबिक, इस खास परिवार के नौ लोगों में पिता अमीर अली मंगी और मां खुदेजा समेत 19-30 वर्ष की उम्र के सात बच्चे शामिल हैं. परिवार में इन सभी का जन्मदिन एक दिन यानी 1 अगस्त को पड़ता है. एक ही दिन में परिवार के सबसे अधिक सदस्यों के बर्थडे का विश्व रिकॉर्ड इस परिवार के नाम है.
बता दें कि अमीर अली और खुदेजा के दो बार जुड़वां बच्चे हुए. उन सात बच्चों का नाम इस प्रकार है- सिंधु, जुड़वां लड़कियां ससुई और सपना, आमिर, अम्बर और जुड़वां लड़के अम्मार और अहमर है.
एक ही दिन पैदा होने वाले भाई-बहनों का भी है रिकॉर्ड
रिकार्ड्स के मुताबिक, ये सात बच्चे एक ही दिन पैदा होने वाले सबसे अधिक भाई-बहनों का रिकॉर्ड भी बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड यूएसए के कमिंस परिवार के पांच बच्चों के नाम थे. जिनका जन्म 1952 से 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था.
अरब न्यूज के मुताबिक, इस परिवार को अमेरिकी नागरिक कैरोलिन और राल्फ कमिंस को गद्दी से हटाने में तीन साल लग गए. तब जाकर यह अनोखा रिकॉर्ड मंगी परिवार के नाम हुआ.
53 वर्षीय स्कूल शिक्षक अमीर अली मंगी कहते हैं “यह एक कठिन लड़ाई थी. मैंने 2018 में इस रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था. जब एक दोस्त ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था, क्योंकि यह एक अनोखी बात है कि एक परिवार के नौ सदस्यों का एक ही जन्मदिन था.”
“एक साल से अधिक समय तक फॉलो-अप के बाद, गिनीज बुक ने 1 अगस्त, 2019 को मेरा आवेदन स्वीकार कर लिया. फिर यह सत्यापन और जांच की एक लंबी यात्रा थी. मैंने उनसे मांगे गए प्रत्येक दस्तावेज़ प्रदान किए. दिसंबर 2020 में, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने परिवार को सूचित किया कि सत्यापन पूरा हो गया है.” मंगी ने कहा, “उन्होंने इस साल मार्च में प्रमाणपत्र का काम पूरा किया, जो मुझे जुलाई में जाकर मिला”
इसी दिन कपल की शादी भी हुई थी
इस स्पेशल परिवार के लिए 1 अगस्त की तारीख कई मायनों में बहुत खास है, क्योंकि अमीर और खुदेजा की शादी भी इसी दिन हुई थी. बड़ी बेटी के जन्म से एक साल पहले साल 1991 में इन्होंने शादी रचाई थी.
बता दें कि अमीर और खुदेजा का जब पहला बच्चा 1 अगस्त 1992 में हुआ तो वह बहुत खुश और हैरान थे. माता-पिता के साथ बच्चे की पैदाइश का दिन एक ही था. मीडिया इंटरव्यू में कपल बताते हैं कि जब हर बच्चे का जन्म एक ही तारीख में हुआ तब हमें बहुत ज्यादा हैरानी हुई. हमने इसे अल्लाह की ओर से गिफ्ट समझा.
दिलचस्प यह है कि खुदेजा के सातों बच्चों का जन्म सामान्य रूप से हुआ. इसके अलावा कोई भी डिलीवरी न कभी जल्दी हुई और ना ही किसी बच्चे का जन्म समय से पहले सीजेरियन से हुआ. सभी नॉर्मल डिलीवरी हुई थी.