पाई-पाई बचाई, गरीब की भलाई पर लगाई…ऐसा तब हुआ जब मोदी सरकार आई

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने हमीरपुर के सर्किट हाउस में जहां केंद्र सरकार के नौ सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पाई पाई बचाई भी गरीब की भलाई पर लगाई भी और ऐसा तब हुआ जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (P M Narendra Modi) के नेतृत्व वाली ईमानदार सरकार आई। अनुराग ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में दावा किया कि वर्ष 2024 में देश को सुरक्षित रखने के लिए जनता पीएम मोदी पर विश्वास जताएगी। अनुराग ठाकुर ने नौ सालों में केन्द्र सरकार की तमाम उपलब्धियों को भी गिनाया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले नौ सालों में केन्द्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए अनेकों कदम उठाए है और जहां यूपीए की सरकार में किसानों को खाद की बजाए लाठियां मिलती थी। उन्होंने कहा कि संसद में हर बार चर्चा होती थी कि किसानों को खाद नहीं मिलती थी, लेकिन नौ साल में खाद की कमी नहीं आई है और न ही खादो के दामों में बढ़ोतरी की है।

राहुल गांधी के बयानों पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड की जनता का अपमान किया है। तुष्टिकरण की राजनीति राहुल गांधी कर रहे है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कर्मों के कारण पद से हटाया गया है। ओबीसी वर्ग का अपमान किया है और माफी तक नहीं मांगी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बाद सदस्य नहीं रहे है और कोर्ट के निर्णय से सांसद की सदस्यता रद्द हुई है।

विपक्षी दलों के साथ गठबंधन बनाने की बातों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में महागठबंधन बनाने की योजना है तो बनाए, क्योंकि पहले भी गठबंधन बनाए गए है। उन्होंने कहा कि गठबंधनों में न नीति है न ही नेता है। विपक्ष की एकता भी ताश के पत्तों की तरह या बिहार के पुल की तरह गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों ने गठबंधन के लिए पहले ही मना कर दिया है।

अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि 2024 की जनता नरेन्द्र मोदी को जिताएगी और जनता जानती है कि देश को सुरक्षित रखने के साथ आत्मसम्मान भी देना है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में केवल मात्र मोदी ही सफल हुए है। भारत में ईमानदार सरकार के चलते ही अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री होने के सवालों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर चुनाव चुनौती है और हर चुनाव गंभीरता से लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्य व उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जनता का पहले भी प्यार व सहयोग मिला है और भविष्य में भी मिलेगा।