जिला सोलन में फुट एंड माउथ डिजीज को लेकर पशुपालन विभाग द्वारा जिला भर में पशुओ का वैक्सीनेशन किया जा रहा है 6 जून तक इस अभियान को जिला में चलाया जाएगा जिसमें अब तक 145000 पशुओं का वैक्सीनेशन पशुपालन विभाग द्वारा किया गया है यह अभियान अब 30 जुलाई तक चलेगा यह जानकारी पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ डीपी गौतम ने मीडिया को दी उनका कहना है कि जिला सोलन में नालागढ़ से अभी और वैक्सीन की डिमांड आई है जिसे उच्च अधिकारियों तक भेज दिया गया है ।
पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ बी बी गुप्ता ने बताया कि फुट एंड माउथ डिजीज को लेकर केंद्र सरकार द्वारा हर साल विशेष अभियान के तहत वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाता है इसी कड़ी में इस साल भी अभियान को चलाया गया है जिसमें जिला के करीब डेढ़ लाख पशुओं का वैक्सीनेशन किया जाना है और अब तक करीब 145000 पशुओं का वैक्सीनेशन पशुपालन विभाग कर चुका है और जल्द ही सभी पशुओं का वैक्सीनेशन विभाग द्वारा किया जाएगा वैक्सीनेशन के साथ-साथ पशु की रजिस्ट्रेशन का कार्य भी चला हुआ है।