पर्यावरण को बचाने के लिए कसौली के युवाओं की संस्था वेस्ट वॉरियर ने बीड़ा उठाया है। यह युवाओ की संस्था लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहती है। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने एक अनूठी पहल की है। जिसमें उनके द्वारा पर्यटन स्थल कसौली में वॉल पेंटिंग की गई। वॉल पेंटिंग के माध्यम से पर्यटकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि वह पर्यावरण को बचाने के लिए क्या कर सकते है। साथ में यह भी बताया गया कि अगर वह जागरूक नहीं होंगे तो आने वाले कल में उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उनकी इस पेंटिंग के कार्य को सभी सराह रहे हैं। इस मौके पर एक्ट ह्यूमन संस्था की संस्थापक हरलीन कौर भी मौजूद रही।
इस दौरान वेस्ट वॉरियर संस्था से आए संयोजक सुनील ने बताया कि देशभर और विश्व भर से पर्यटक कसौली में घूमने के लिए आते हैं उन्हें जागरूक करने के उदेश्य से एक्ट ह्यूमन एनजीओ के सहयोग से वॉल पेंटिंग और बेंचेज को पेंट किया गया है जिसमें पर्यावरण को बचाने कचरा प्रबंधन करने और लोगों को यह बताने का संदेश दिया गया है कि किस तरह से वह आने वाले पीढ़ी को एक स्वच्छ और अच्छा पर्यावरण दे सकते हैं।