मुख्य तिथि के तौर पर माइंड आपरेशन आकादमी पधर के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने की शिरकत
मंडी
पांच दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला पधर की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी गायक रमेश ठाकुर के नाम रही। वही स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी मधुर आवाज से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
दूरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यतिथि के तौर पर माइंड ऑपरेशन अकादमी पधर के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने शिरकत की।
उन्होंने दिप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया।
मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने मुख्यतिथि को शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
श्याम ठाकुर ने मंच सम्भालते ही पानी रे नाला नुरिये से गाने की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने निशु चली कालेजा , रेसीबे देनी पालकी , तहसीले दारा री देबकुये, शेला लागा दे कमल गाने गाकर दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया।
गायक रमेश ठाकुर ने सैंज महारा होटल, मिली लोड़ी पानी रे नाला, बाँकी पड़ोसन, लाल लाल सेउए रा दाना, निर्मला धाना ,चंद्रा सहित हिंदी और पंजाबी गानों से मेले में आये लोगों का भरपूर मनोरंजन करवाया।
मुख्यतिथि राम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि युवा देश के भविष्य की दिशा और दशा निर्धारित करता है। दुख का विषय यह है कि आजकल का युवा दिन प्रतिदिन नशे की चपेट में आ रहा है। अगर युवा अपनी ऊर्जा नशे से हटाकर पढ़ाई और देश के विकास में लगाएगा तो देश उन्नति की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा। माइंड ऑपरेशन अकादमी ने हिमाचल प्रदेश से पहली अग्निवीर देश को दी है। निदेशक ने कहा प्रदेश व देश के समग्र विकास के लिए जितना सहयोग लड़के दे रहे हैं उतना ही सहयोग लड़कियों को भी देना चाहिए इसके लिए हमे लड़कियों को शिक्षा और ट्रेनिंग आदि में भेदभाव नहीं करना चाहिए एक सम्मान अधिकार देना आवश्यक है।
इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष सुरजीत सिंह , तहसीलदार पधर पूर्ण चंद कौंडल, नायब तहसीलदार विकास कौंडल, डीएसपी पधर दिनेश कुमार, बीडियो राकेश पटियाल , सीडीपीओ जितेंद्र सैनी , बीडीसी सदस्य कविता चौहान, जिला परिषद सदस्य रविकांत, व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।