नीरज चोपड़ा ने फिर किया देश का नाम रोशन, 87.66 मीटर भाला फेंक बने Diamond League 2023 Champion

Indiatimes

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के लुसाने चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 87.66 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, और हम भारतवासियों को गर्व के क्षण दिए. नीरज ने 5वें थ्रो को 87.66 मीटर की दूरी तक फेंक गोल्ड पर भी निशाना साधने में कामयाबी हासिल की. जर्मनी के जूलियन वीबर अंत में 87.03 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

नीरज चोपड़ा ने जीता डायमंड लीग का खिताब

Neeraj ChopraBCCL/representational picture

नीरज चोपड़ा के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी खास है कि क्योंकि मांसपेशियों के खिचाव से उबरने के बाद उन्होंने यह प्रदर्शन किया है. इससे पहले उन्होंने पांच मई 2023 को दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण जीता था. जिसके बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्हें चार जून को हुए फैनी ब्लैंकर्स कोएन गेम्स और 13 जून को हुए पावो नूरमी गेम्स से अपना नाम वापस लेना पड़ा था. 29 मई को उन्होंने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी.  बता दें कि भारतीय जेवलिन स्टार नीरज का इस साल में यह दूसरा गोल्ड है.

नीरज चोपड़ा का इस साल में यह दूसरा गोल्ड है

neeraj chopraBCCL