नाहन : वन स्टॉप सेंटर ने गुद्दी मानपुर के छात्रों को आपातकाल में बचाव के बताए उपाय

राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुद्दी मानपुर में वन स्टॉप सेंटर (सखी) नाहन द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ बच्चों को बचाव एवं सुरक्षा संबंधी जागरूकता उपलब्ध करवाया था।

गुद्दी मानपुर में वन स्टॉप सेंटर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर

कार्यक्रम की शुरुआत रविता चौहान, काउंसलर वन स्टॉप सेंटर नाहन द्वारा बच्चों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। इसके साथ गुड टच, बेड टच, इंटरनेट के दुष्प्रभाव, गंभीर व आपात कालीन स्थिति में बचाव के बारे में उपाय बताए गए। साथ ही वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाए गए। शिविर के दौरान विद्यालय में प्रभारी समेत, संस्कृत अध्यापक अनूप सिंह, मंजू  चौहान व रविंद्र शर्मा मौजूद रहे।