नाहन : राष्ट्रीय स्तरीय एथलीट मीट में करियर अकादमी के तीन छात्रों का चयन

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी करियर अकादमी स्कूल के तीन छात्रों का राष्ट्रीय स्तर के खेलों लिए चयन हुआ है। 25 दिसंबर को पांवटा साहिब में 16 आयु वर्ग के लिए जिला स्तरीय एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें करियर अकादमी स्कूल के छात्रों, श्रेष्ठ ने 60 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया।

वहीं अनिकेत ने रजत मैडल हासिल किया। शॉट पुट प्रतियोगिता में अक्षत ने गोल्ड मैडल हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। तीनों छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के अध्यक्ष शिव शंकर राठी जी ने बच्चों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बच्चों को भविष्य में इस प्रकार के प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खेल के मैदान में भी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

स्कूल के निदेशक मनोज राठी जी ललित राठी व प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है। बच्चों को राष्ट्रीय स्तरीय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है।