नाहन राशन डिपो एसोसिएशन की कार्यकारिणी का बढ़ा कार्यकाल, मुनीष ही रहेंगे प्रधान

राशन डिपो एसोसिएशन के नाहन खंड की पिछली कार्यकारिणी का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बारे नाहन व संगड़ाह ब्लॉक के डिपो धारकों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में विभाग का सर्वर सुचारू रूप से न चलने पर रोष प्रकट किया गया।

बैठक मौजूद डिपो धारक। 

एसोसिएशन ने सरकार से क्यू आर कोड को लेकर भी उचित व स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की है। कार्यकारिणी में मुनीष गर्ग प्रधान रहेंगे। इसके अलावा उप प्रधान व कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी अशोक शर्मा व राजेश कुमार संभालते रहेंगे। एसोसिएशन के सचिव संदीप ढाका होंगे। महासचिव की जिम्मेदारी अमर सिंह की ही रहेगी। सदस्य सचिव के पद पर नसीम बानो, आकाश तोमर व महिपाल शर्मा तैनात रहेंगे।