नाहन : राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट में करियर अकादमी के 21 खिलाड़ी बने चैंपियन

राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में सिरमौर के मार्शल आर्ट खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मेडल जीते है। पहली बार नाहन मुख्यालय की करियर अकादमी के 21 खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मेडल जीते। यह मार्शल आर्ट प्रतियोगिता मंडी में आयोजित की गई है। पेंचक सिलाट महासंघ के महासचिव व खिलाडिय़ों के कोच मोहम्मद जावेद ने कहा कि सिरमौर के 21 खिलाडिय़ों ने अलग-अलग श्रेणियों में भाग लिया।

करियर अकादमी के 6 छात्रों ने गोल्ड मेडल ,3 छात्रों ने सिल्वर मेडल व 2 छात्रों ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसमें धैर्य राणा, अलीशा अंसारी, भाविका राठी, साहिर, अधर्व कौशल, नीविका शर्मा, भाव्या गुप्ता, शताक्शी गुप्ता, सूर्यांश पराशर, आरव कागरा, दक्शांश, गौरव पांचाल, तनिष्क कांडा ने 13 स्वर्ण मेडल पाए, जबकि अलीना अंसारी, अलीजा अंसारी, तन्वी हमीद, अक्षत संधु, शौर्य बर्मन, अनिकेत सिंह ने 6 रजत मेडल और सारा चौहान व सत्यम शर्मा ने दो कांस्य पदक जीते।

इस उपलब्धि पर स्कूल के अध्यक्ष शिव शंकर राठी, पेंचक सिलाट महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र थापा उर्फ बिट्टू, महासचिव जावेद उल्फत, कोषाध्यक्ष मोमिना आदि ने विजेता खिलाडिय़ों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने बच्चों को भविष्य में इस प्रकार के प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।