नाहन में “गाय” ने जख्मी होकर दिए खतरे के संकेत, मौके से भागा चालक

हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक नाहन शहर में सर्कुलर रोड भारी वाहनों (Heavy Vehicle) की वजह से खतरनाक हो रही है। हालांकि, एक अरसे में जानी नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन तेज रफ्तार बाइक व वाहन राहगीरों के लिए खतरे का सबब बनते हैं।

लहूलुहान पशु

वीरवार को शहर के पक्का टैंक के समीप एक निजी बस ने गाय को टक्कर मार दी। बेजुबान पशु लहूलुहान सड़क पर तड़फता रहा। चालक के मौके से फरार होने की वजह से आसपास मौजूद लोगों में आक्रोश बढ़ गया।

सवाल इस बात पर उठाया जा रहा था कि सर्कुलर सड़क पर जब एक बेजुबान पशु को कुचला जा सकता तो राहगीर भी निशाने पर आ सकते हैं। एक अरसे से इस बात की समीक्षा करने की मांग की जा रही है कि क्या वास्तव में सर्कुलर रोड पर निजी बसों सहित सरकारी परिवहन सेवा को बस स्टैंड से ही संचालित किया जाना चाहिए या नहीं। वीरवार की घटना ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजाई है।

उधर, गाय को टक्कर मारने के बाद निजी बस चालक मौके से भाग गया। घटनास्थल से जुड़े वीडियो बेहद विचलित करने वाले हैं। लिहाजा पाठकों से साझा नहीं किया जा सकता। कुल मिलाकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था (traffic management) में सुधार लाने के प्रयास तेज करने होंगे। कच्चा टैंक के अलावा सेल्फी प्वाइंट व दिल्ली गेट ऐसे स्थान हैं, जहां स्कूली बच्चों की आवाजाही रहती है। स्कूल के समय में ट्रैफिक व्यवस्था पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की भी आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है।

उधर, आक्रोशित लोगों ने गाय को टक्कर मारने वाले निजी बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है, मिलने पर प्रकाशित की जाएगी।