नाहन में BRC इंस्टिट्यूट की टैलेंट सर्च प्रतियोगिता, हिस्सा लेने पहुंचे 470 छात्र…
नाहन, 24 दिसंबर : शहर के मालरोड पर रविवार को विद्यार्थियों का हजूम उमड़ा हुआ था। इसकी वजह ये थी कि कोचिंग के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान बीआरसी इंस्टिटयूट (BRC Institute) द्वारा टैलेंट सर्च परीक्षा (talent search exam) का आयोजन किया गया था। सिरमौर के अलग-अलग हिस्सों से 470 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि बीआरसी इंस्टीट्यूट द्वारा तकरीबन 20 साल से टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगितात्मक युग में मार्गदर्शन प्रदान करना है, ताकि विद्यार्थी जीवन की सही दिशा में लक्ष्य निर्धारित कर सकें।
संस्थान के समन्वयक पवन ममगई ने बताया कि संस्थान द्वारा नीट, जेईई मेन्स व एडवांस परीक्षा के अलावा एनडीए (NDA) की तैयारी भी करवाई जाती है। 2022-23 में संस्थान के शानदार परिणाम रहे। उनका कहना था कि प्रतियोगी परीक्षा में सफलता में विद्यार्थियों के माता-पिता व शिक्षकों का मार्गदर्शन अहम कुंजी है। उनका कहना था कि इसके मद्देनजर भी छात्रों की काउंसलिंग करवाई जाती है।
उल्लेखनीय है कि बीआरसी इंस्टिटयूट के छात्रों द्वारा हर साल नीट व जेईई में सफलता के झंडे गाड़े जाते हैं। समन्वयक का कहना था कि भविष्य में छात्रों के हित में कुछ नए फैसले लेेने पर भी विचार किया जा रहा है।