शहर के प्रताप भवन की रहने वाली “अनिकेता चौहान” ने पहले ही प्रयास में मंजिल को पाने में सफलता हासिल की है। 23 साल की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की परीक्षा (#NORCET) को उत्तीर्ण किया है। फ़िलहाल, ये साफ़ नहीं हुआ कि “अनिकेता” किस जगह पर सेवाएं प्रदान करेगी। लेकिन एक-दो दिन में नियुक्ति कैंपस भी स्पष्ट हो जाएगा। वैसे, अनिकेता चौहान ने ऋषिकेश व बिलासपुर को पसंद के तौर पर चुना है।
परिवार को बेटी की सफलता पर लगातार बधाइयों के संदेश मिल रहे है। माता पदमावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग से बीएससी (नर्सिंग) की पढ़ाई पूरी करने के बाद राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तैयारी में जुट गई थी। आदर्श विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से मेडिकल में जमा दो की पढ़ाई के बाद ही “अनिकेता” ने नर्सिंग में दाखिला लिया था। शहर में रामसेवक व कौशल्या ठाकुर के घर जन्मी “अनिकेता चौहान” को स्कूल की पढ़ाई के दौरान नर्सिंग ऑफिसर बनने की ललक पैदा हुई थी।
आपको बता दें कि परीक्षा को क्रैक करना काफी कठिन रहता है, इसमें लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है। इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग में इस पद को सर्वश्रेष्ठ आंका जाता है। परीक्षा के प्रथम चरण में देश भर से करीब एक लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से लगभग 20,000 का चयन हुआ। अंतिम चरण में 4000 ही परीक्षा में सफल हुए। परीक्षा में “अनिकेता” ने 1800 वा रैंक हासिल किया है।
एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में “अनिकेता” ने कहा कि परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की, पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण होने का लक्ष्य निर्धारित किया था।