नाहन- कालाअंब मार्ग पर दरार, नौणी के बाग को खतरा

शहर के तराई वाले इलाके “नौणी के बाग” में बीती रात की बारिश ने लोगो के होश उड़ा दिए है। शहर की गंदगी इलाके में एक खुले नाले में बहती है। लैंड स्लाइड के बाद नाले में मलबा भर जाने की वजह से ये नाला चोक हो गया है, लिहाजा सीवरेज के घरो में घुसने की आशंका भी पैदा हो गई है।

लैंडस्लाइड के बाद नाले में मलबा व रोड में पड़ी दरारें

बता दें कि शहर की बोगरिया उठाऊ पेयजल योजना भी इसी इलाके से नाहन तक पहुंचती है। उधर, नाहन-कालाअंब मार्ग पर अघोरी कुटिया के नजदीक सड़क में दरारे पड़ गई है, आशंका है कि सड़क के धंसने की सूरत में मलबा नीचे तबाही मचा सकता है। स्थानीय निवासी राकेश सैनी के मुताबिक पहाड़ी का मलबा “नौणी का बाग” में पहुंचकर काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

उधर, नाहन-बनोग-कौलावालाभूंड मार्ग पर भी सड़क धसने की सूचना है इस कारण ट्रैफिक बाधित है। नौणी का बाग के लोगो ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इलाके में लगातार भूस्खलन हो रहा है। सड़क ध्वस्त होने की सूरत में मुख्यालय का सम्पर्क पड़ौसी राज्यों से कट सकता है। साथ ही कालाअंब व पावंटा साहिब का भी संपर्क टूट गया है। परिवहन निगम की इंटर स्टेट बस सेवा भी प्रभावित हो सकती है।