विधानसभा क्षेत्र में करीब 48 घंटे से एक मामला खासा चर्चा में है। इसके मुताबिक कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने अवैध खनन के लिए रोके जाने पर गुंडागर्दी शुरू कर दी है। घटनास्थल से सीसी फुटेज की हार्ड डिस्क भी उतार कर ले गए हैं। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद के पक्ष की तरफ से भी शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने क्रॉस मामले दर्ज किए है। समूचे घटनाक्रम के बाद यह सवाल उठता है कि क्या मारकंडा नदी में अवैध खनन हो रहा है। यदि हो रहा है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
जानकार बताते हैं कि विवाद अवैध खनन से ही जुड़ा है। आपको बता दें कि शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी, प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत की कि कांग्रेस के पूर्व पार्षद द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है। झड़प के दौरान पिस्टल तानने का आरोप भी पूर्व पार्षद पर लगाया गया है।
उधर, दूसरे पक्ष ने भी जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। प्रश्न ये भी पैदा होता है कि मारकंडा नदी से कोलर तक अवैध खनन लंबे अरसे से चल रहा है, लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि घुमा फिराकर मामले पुलिस तक पहुंचने लगे है।