नव वर्ष 2025 आरम्भ हो गया है और वर्ष के पहले दिन लोग अपने आराध्यों के मंदिरों में पहुंचकर अपने परिवार की समृद्धि व् खुशहाली की कामना लेकर पहुंच रहे हैं। सिरमौर जिला के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता कालीस्थान मंदिर नाहन में सुबह से श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है और लोग दूर दूर से यहां शीश नवै रहे हैं। नाहन का यह प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता काली का स्थान है और रियासतकाल से यह मंदिर यहां पर है। नववर्ष पर नाहन ,आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित हरियाणा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बतायाकि माता काली यहां पर विराजमान हैं और उनकी अटूट श्रद्धा यहां पर है इसलिए नववर्ष के प्रथम दिवस पर वो लोग अपने परिवार ,व्यापर व् सुख समृधि की कामना के साथ माता के दर्शनों को आये हैं ताकि आने वाले वर्ष में माता उनकी मुसीबतों को समाप्त करें व् अपना आशीर्वाद दें।