प्रेग्नेंट महिलाओं की गोद भराई की रस्म और उसके जश्न की तस्वीरें, और वीडियोज आपने बहुत बार देखे होंगे, लेकिन क्या कभी किसी स्ट्रीट डॉग्स का ‘बेबी शावर’ होते हुए देखा है? जी हां! वैसे तो स्ट्रीट डॉग्स के चाहने वाले बहुत कम होते हैं, लेकिन कुछ डॉग लवर्स ने एक स्ट्रीट डॉग की न सिर्फ गोद भराई की रस्में अदा की, बल्कि इस नाजुक हालत में उसकी देखभाल करने का जिम्मा भी उठाया है. ‘डॉग’ के बेबी शावर का वीडियो अब (Viral video of a street dog baby shower) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्ट्रीट डॉग की हुई गोद भराई की रस्म
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉग की गोद भराई के लिए कुछ पशु प्रेमी एक साथ पहुंचे, और उसे गेंदे का फूल पहनाया गया. पीला दुपट्टा ओढ़ाया. फूल बरसाए गए. माथे पर हल्दी लगाई गई. वीडियो में कुछ युवक और युवतियां डॉग पर अपना अटूट प्रेम बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं डॉग का नाम उन्होंने बेला रखा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडया प्लेटफ़ॉर्म पर भारत चंद्रन नाम के युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में भारत ने लिखा- “सड़क के कुत्तों के प्रति नफरत, घृणा और तिरस्कार से भरी दुनिया में, यहां हम अपने बच्चे बेला के बेबी शॉवर का जश्न मना रहे हैं! आशा है कि उसकी सुरक्षित डिलीवरी होगी और हमारे पास खेलने के लिए स्वस्थ छोटे पिल्ले होंगे.
डॉग के ‘बेबी शावर’ का वीडियो यहां है:
भारत ने आगे यह भी बताया कि पिल्लों को टीका लगाया जाएगा, और गोद लेने के लिए दिया जाएगा. इसके लिए प्री-बुकिंग चालू है. इसके साथ ही वीडियो में एक और डॉगी दिखाई दे रहा है जिसके बारे में भारत बताते हैं कि जो पीछे से खाना चुरा रहा है वह मेरा लड़का रॉकी, बेला का BFF है. इस वीडियो पर सोशस मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ”इसके लिए शब्द नहीं हैं. यह उन चेहरों पर करारा तमाचा है जो कहते हैं-वो तो कुत्ता है, उसको क्या ही फील होगा. हमें आप जैसे और लोगों की जरूरत है. आइए जानवरों के साथ अपने बच्चों जैसा व्यवहार करना सामान्य बनाएं.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ”बहुत अच्छा प्रयास, लेकिन बेहतर भविष्य के लिए कृपया उसकी नसबंदी करें.” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”आप लोग हमारे वास्तविक जीवन के नायक हैं. सभी लोगों पर गर्व है.”