ये हादसा सोलन शहर के शामती साईं मन्दिर के पास पेश आया है,जहां अचानक मलबा आने की वजह करीब एक, मत्स्य विभाग का कार्यालय मलबे के नीचे धंसने की सूचना है वहीं साथ लगते करीब तीन से चार मकानों में दरारें आई है। नगर निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि देर रात करीब 2:00 बजे पहाड़ी से अचानक मलबा आने के कारण यहां पर एक मंदिर एक घर और एक मत्स्य विभाग के कार्यालय को नुकसान पहुंचा है फिलहाल जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और राहत बचाव कार्य यहां पर किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग नदी नालों से दूर रहे, उन्होंने कहा कि रोड़ को जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर खोला जा रहा है वहीं साथ लगते भवनों को भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है।