दून विधानसभा क्षेत्र में सीपीएस रामकुमार व पूर्व विधायक परमजीत पम्मी आमने-सामने

मुख्यमंत्री की रैली के दौरान रामकुमार चौधरी ने की थी परमजीत सिंह पम्मी के पिता पर टिप्पणी
परमजीत सिंह पम्मी ने रामकुमार चौधरी की टिप्पणी पर बोलते हुए कहा
प्रवासी एवं ट्रक चालकों को जबरन इकट्ठा करके दिखाई गई थी भीड़
सीएम सुखविंदर सिंह ठाकुर की रैली रही पूर्ण तौर पर फ्लॉप
भ्रष्टाचार करके एकत्रित की अरबों की प्रॉपर्टी, सीबीआई की उठाई मांग : पम्मी

एंकर : प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर रविवार को बद्दी के एक दिवसीय दौरे पर थे और उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया था। और इस जनसभा में विधायक एवं सीपीएस रामकुमार चौधरी ने पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी के पिता पर एक टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि परमजीत सिंह पम्मी के पिता के पास एक ट्रक था और उस ट्रक के अगर टायर खराब हो जाते थे तो वह उनके ट्रकों के पुराने टायर लगाकर ट्रक चलाया करते थे। और उन्होंने कहा था कि उनके परिवार पिछले 50 वर्षों से कारोबार कर रहा है।

रामकुमार चौधरी की टिप्पणी का जवाब देते हुए पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि रामकुमार चौधरी के पिता को विधायक बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है और वह ट्रक आपरेटर यूनियन में ईमानदारी की मिसाल थे और आज भी वह ईमानदारी की रोटी खाते हैं और आज भी उनके पास चार-पांच ही ट्रक है उन्होंने विधायक रामकुमार चौधरी पर भ्रष्टाचार करके अरबों की प्रॉपर्टी बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि रामकुमार चौधरी के परिवार द्वारा दोनों हाथों से दून विधानसभा के क्षेत्र को लूट गया है। और उन्होंने इस परिवार पर सीबीआई की जांच की मांग भी उठाई है और कहां है कि रामकुमार चौधरी के परिवार ने अवैध खनन अवैध शराब माफिया अवैध कारोबारों से अपनी प्रॉपर्टी एकत्रित की है और अगर सीबीआई जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी होगा।