दुनिया में शराब के बड़े बड़े शौकीन हैं जो महंगी से महंगी शराब पीना पसंद करते हैं. आपने भी अपने आस पास महंगी शराब देखी होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ शराब की बोतलों की कीमत इतनी है कि एक आम इंसान पूरी उम्र कमाने के बाद भी उतने पैसे नहीं जमा कर सकता जिससे ये शराब खरीदी जा सके.
1. टकीला ले .925 (Tequila Ley . 925)
ley925.
महंगी शराब के मामले में सबसे पहला नाम आता है टकीला ले .925 (Tequila Ley .925) का. इस शराब से ज़्यादा इसकी बोतल कीमती है, जिस पर 6400 हीरे जड़े हुए हैं. मेक्सिको में लॉन्च हुई इस शराब की कीमत इतनी ज्यादा है कि आज तक कोई इसे खरीद ही नहीं पाया. इसकी कीमत 25.4 करोड़ रुपये है.
2. अमांडा डी ब्रिगनैक मिडास (Amanda De Brignac Midas)
Drinks Business
दुनिया की सबसे महंगी शैंपेंन मानी जाने वाली इस शराब का नाम है अमांडा डी ब्रिगनैक मिडास (Amanda De Brignac Midas). इस शैंपेन की बोतल का साइज काफी बड़ा होता है और इसकी कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये से भी ज्यादा है.
3. डैलमोर 62 (Dalmore 62)
sothebys
दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की मानी जाने वाली इस शराब का नाम डैलमोर 62 है. दुनिया की इस सबसे महंगी व्हिस्की की किमात 1 करोड़ 50 लाख रुपये से भी ज्यादा है. इसकी इतनी ज्यादा कीमत के कारण ही इस शराब की आज तक केवल 12 बोतलें ही तैयार की गई हैं.
4. डीवा वोदका (Diva Vodka)
Vodka Spot
एक अलग तरह के सांचे के साथ आने वाली ये शराब कीमत के मामले में दूसरे नंबर पर आती है. इसकी हर बोतल के बीच में बने अलग तरह के सांचे में स्वरोस्की क्रिस्टल रखे होते हैं. जिनका प्रयोग ड्रिंक की गर्निशिंग के लिए किया जाता है. इस 7 करोड़ 30 लाख रुपये की शराब के दाम में 15 किलो सोना आ सकता है.
5. हेनरी IV डुडोगॉन हेरिटेज कॉन्यैक (Henri IV Dudognon Heritage)
stackpathcdn
इस 100 साल पुरानी बोतल को सबसे दुर्लभ और दुनिया का सबसे महंगा कॉन्यैक कहा जाता है. बोतल को 24 कैरेट सोने और स्टर्लिंग प्लैटिनम में डुबोया जाता है. फिर इसे 6,500 कटे हुए हीरे से सजाया जाता है. 8 किलो की बोतल में रखी शराब का निर्माण 1776 में किया गया था और इसे बैरल में 100 से अधिक वर्षों से रखा गया था. बोतल में 41% एबीवी के साथ 1000 मिलीलीटर तरल है. इस बोतल की कीमत 2 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 14 करोड़ 56 लाख 93 हजार रुपये है.