राजधानी दिल्ली में अलग-अलग इलाकों से हत्या की दो सनसनीखेज के वारदात सामने आई है. पहली घटना साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार थाना इलाके की है तो दूसरी घटना पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग थाना इलाके की है. दोनों ही मामलों में चाकू से हमला करके हत्या किया गया है. दोनों ही मामलों में मृतकों की पहचान हो गई है, लेकिन हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी फरार है.
बसंत विहार थाना इलाके में हुई हत्या के मामले में डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह 6:00 बजे पीसीआर कॉल मिली थी. कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में एक शख्स की डेड बॉडी पड़ी हुई थी. मौके पर पुलिस टीम पहुंची, छानबीन के बाद मृतक की पहचान अश्विनी के रूप में की गई, जो कुसुमपुर पहाड़ी इलाके का ही रहने वाला निकला. फिलहाल, पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. कुछ संदिग्धों की पहचान की जा रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
वहीं, पंजाबी बाग में हुई हत्या के मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि मृतक की पहचान 30 साल के मोनू के रूप में हुई है. वह बाहरी दिल्ली के मंगलपुरी इलाके का रहने वाला था. वह पंजाबी बाग के मादीपुर इलाके में स्थित जूते चप्पल बनाने की फैक्ट्री में काम करता था. रविवार रात को उसपर चाकू से हमला करके घायल कर दिया गया था. उसको तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 302 के धारा को ऐड कर दिया. इस मामले को सुलझाने के लिए पंजाबी बाग थाना के अलावा स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया है.