दिल्ली के ‘आप’ मंत्रियों का दावा- आज गिरफ़्तार हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के ‘आप’ मंत्रियों का दावा- आज गिरफ़्तार हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने बुधवार देर रात ये आशंका जताई है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज प्रवर्तन निदेशालय गिरफ़्तार कर सकता है.

दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी गुरुवार सुबह अरविंद केजरीवाल के घर पर छापा मारेगी और उनकी गिरफ़्तारी भी संभव है.

आतिशी ने रात 11 बजकर 50 मिनट पर ट्वीट किया, “ख़बरें आ रही हैं कि ईडी कल सुबह अरविंद केजरीवाल के घर पर छापा मारेगी. गिरफ़्तारी भी संभव.”

दो मिनट बाद यही बात सौरभ भारद्वाज ने हिंदी में ट्वीट की. “सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुँच कर उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है.”

ये दावे अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी की पूछताछ के लिए तीसरे समन पर भी पेश न होने के बाद किए गए हैं.

अरविंद केजरीवाल के ईडी के सामने न पेश होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हमलावर रुख अपनाया हुआ है. बीजेपी ने सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल किस बात से डरे हुए हैं.

इससे पहले केजरीवाल 2 नवंबर और 21 दिसंबर को भी ईडी के समन पर नहीं पहुंचे थे.

केजरीवाल ने ईडी को लिखी चिट्ठी

केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भेजा गया तीसरा समन ठुकराने के बाद पत्र लिखकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई.

केजरीवाल ने इन समनों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि ये स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि उन्हें संदिग्ध या गवाह में से किस हैसियत से बुलाया जा रहा है.

इसी पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि अगर ईडी को उनसे कोई जानकारी चाहिए तो उन्हें सवालों की सूची भेजी जा सकती है.

केजरीवाल की ओर से आने वाले दिनों में व्यवस्तताओं का भी हवाला दिया गया है. इस पत्र में आगामी राज्य सभा चुनाव और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का ज़िक्र किया गया है.