कैब या ऑटो ड्राइवर्स को राइड कैंसिल करने, रैश ड्राइविंग करने या फिर कभी-कभी अजीबो-गरीब हरकतें करने के लिए ही जाना जाता है. गौरतलब है कि ये कैब ड्राइवर्स या ऑटो ड्राइवर्स भी हमारे जैसे ही आम इंसान हैं. गाड़ी चलाकर वो अपना घर चला रहे हैं. दिलवालों के शहर दिल्ली में एक ‘दिलावाला कैब ड्राइवर’ नज़र आया. ट्विटर पर इस शख़्स की कहानी वायरल हो रही है. वजह जानकर आप भी मुस्कुरा देंगे.
कैब में देता है हर तरह की सुविधा
ट्विटर पर श्यामलाल यादव नामक एक यूज़र ने एक अनखे कैब ड्राइवर की कहानी शेयर की है. ट्वीट के मुताबिक ये कैब ड्राइवर उबर ऐप का ड्राइवर है.
श्यामलाल ने लिखा, ‘आज उबर का इस्तेमाल किया और एक दिलचस्प ड्राइवर अब्दुल कादिर से मिला. अब्दुल की उम्र 48 साल है. उसके कैब में फ़र्स्ट एड किट, राइडर्स के लिए कई तरह की चीज़ें, गरीब बच्चों के लिए डोनेशन बॉक्स हैं.’
ट्विटर यूज़र श्यामलाल ने बताया कि अब्दुल कादिर ने पिछले 7 सालों में मुश्किल से कोई राइड कैंसिल की होगी. यूज़र ने एक तस्वीर भी शेयर की. तस्वीर में फ़्रूटी, कोल्ड ड्रिंक, पानी की बोतल, दवाइयां, खाने-पीने की चीज़ें नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही फ़ीडबैक डायरी भी दिख रही है. यात्री की सुविधा के लिए अब्दुल कादिर ने परफ़्यूम, लाइटर, ईयर बड्स, टूथपिक आदि भी रखा था.
सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
26 जून को शेयर किया गया ये ट्वीट वायरल हो गया. इसे 900 से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं और तस्वीर को 56 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है.
यूज़र्स ने अब्दुल की तारीफ़ की. एक यूज़र ने लिखा, ‘मुझे भी किस्मत से दिल्ली में उसकी कैब में बैठने का मौका मिला था. बहुत ही अच्छा अनुभव था.’
दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘ये तब होता है जब आपको अपना काम पसंद हो.’
तीसरे यूज़र ने कहा, ‘ऐसे लोग ही दुनिया को और सुंदर बनाते हैं.’