दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में भारत पर बढ़त हासिल की, डीन एल्गर ने जड़ा शतक

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की भारत पर अब तक 11 रन की बढ़त, दूसरे दिन का खेल ख़त्म

डीन एल्गर

भारत के पहली पारी में 245 रन के स्कोर को दक्षिण अफ्रीका ने पीछे छोड़ दिया है. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक उसने पांच विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए.

इस तरह उसने 11 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके पांच खिलाड़ी अभी आउट होने बाक़ी हैं.

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने शानदार शतक जड़ा है. अभी वे 140 रन पर खेल रहे हैं.

चौथे विकेट के रूप में सिराज के हाथों आउट होने वाले डेविड बेडिंघम ने 56 रनों का योगदान ​दिया.

भारत की ओर से अभी तक बुमराह ने दो और सिराज ने भी दो विकेट लिए हैं. एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया.

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों के नाकाम रहने के बाद भारत के विकेटकीपर केएल राहुल ने शतक जमाया. हालांकि शतक बनाने के बाद 101 रन पर वे आउट हो गए.

उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम 200 के आंकड़े के पार जा सकी.

इससे पहले भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे.