बरसात शुरू होते ही डेंगू मलेरिया के मामले लगातार बंद हो जाते हैं जिला सोलन के साथ बॉर्डर एरिया हरियाणा भी लगता है ऐसे में यहां पर ज्यादा मामले डेंगू मलेरिया के सामने आते हैं इसको लेकर जहां बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के साथ एक मीटिंग की है वही एक डिस्ट्रिक्ट टास्कफोर्स मीटिंग का आयोजन आज किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा और जलशक्ति वभाग के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक के दौरान एडीसी सोलन अजय यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू मलेरिया को मामलो की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाएं जाए।
बैठक की जानकारी देते हुए सीएमओ सोलन डॉक्टर राजन उप्पल ने बताया कि डेंगू मलेरिया के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट हो चुका है और इसको लेकर तैयारियां जिला में की जा रही है उन्होंने कहा कि आज डिस्ट्रिक्ट टास्कफोर्स मीटिंग का आयोजन किया गया है जिसमें जलशक्ति विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया है और उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।