डीआरडीए के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं  को मिली दुकान से महिलाएं अपनी आय में कर रही वृद्धि

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला सोलन की महिलाओं को  अपनी आय में वृद्धि करने के लिए एक सुनहरा मौका मिला है जिसमे महिलाएं अपने हाथ से बनाए हुए होममेड उत्पादों को  लाकर बाजार में बेच रही है । इससे जहां वह आत्मनिर्भर बन रही है वहीं उन्हे अपना हुनर दिखाने का मौका भी मिल रहा है। सोलन के न्यू डीसी ऑफिस में महिलाओं के द्वारा एक स्टॉल लगाया जाता है जिसमें वह घर पर बनाए हुए ऊन के कपड़े, बुरांश का जूस , बांस से बनी हुई डेकोरेशन की चीजे , सीड्डू , मोमोज आदि चीज बेचती है। जिसके चलते अब महिलाएं आत्म निर्भर तो बन ही रही है अपनी आय में भी वृद्धि कर रही है ।

स्वयं सहायता समूह पडग् से आई महिला उषा ने कहा कि सोलन न्यू डीसी ऑफिस में अलग अलग स्वयं सहायता समूह की महिलाए अपनी दुकान लगती है और अपनी आय में वृद्धि करती है।