ठंड से छूटने लगे लोग, दिन में ही चलने लगी अंगीठियां, दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप

जिला में ठंड का प्रकोप अब दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है सूखी ठंड होने की वजह से बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ चुका है, आए दिन अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है उच्च पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी के चलते अब सोलन में भी ठंड का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है। रात्रि के समय तापमान में भी भारी गिरावट आने लगी है रात के समय तापमान में भारी गिरावट आ जाती  है और तापमान ,4डिग्री तक पहुंचने लगा है दिन के समय ही अब जिला में अंगीठीया जलनी शुरू हो गई है

शहर वासियों का कहना है कि बढ़ती ठंड से अब सभी परेशान है सूखी ठंड से बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है किसानों की फसलें भी प्रभावित हो रही है दिसंबर माह में तो शहर वासियों को बर्फबारी की उम्मीद होती थी परंतु इस बार तो बारिश भी नहीं हो रही। अगर ऐसे ही रोजाना सूखी ठंड बढ़ती रही तो लोग जुखाम बुखार वायरस के शिकार रोजाना होते रहेंगे।