ट्विंकल ने बहन रिंकी के मंगेतर से कहा था- मैं लंबी हूं क्योंकि मेरे पापा विनोद हैं और इसके पापा राजेश खन्ना

ट्विंकल खन्ना अब फिल्मों से दूर हैं और वो अपने कॉलम और लेखन के शानदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ट्विंकल ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर एक किस्सा सुनाया है और बताया है कि जब उनकी बहन और उनमें कितना अंतर था। उन्होंने कहा कि जब पहली बार रिंकी के होनेवाली हसबैंड से मिली थी तो पापा को लेकर कैसा झूठ बोला था।

Twinkle Khanna told her dad was Vinod

ट्विंकल खन्ना ने रिंकी के पति को कही थी ये बात
ट्विंकल खन्ना फिल्मी दुनिया से दूर अब एक फेमस कॉलमनिस्ट बन चुकी हैं। ट्विंकल लेखन की दुनिया में अपने व्यंग्य और चुटीले अंदाज के लिए खूब सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बहन रिंकी खन्ना से खुद की तुलना करते हुए एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने रिंकी के हसबैंड को अपने पिता के बारे में उनसे झूठ बोला था। दरअसल ट्विंकल ने उन्हें बताया था कि उनके पापा विनोद खन्ना हैं और रिंकी के पापा राजेश खन्ना।

ट्विंकल ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसी पोस्ट में उन्होंने खुद और बहन रिंकी के बीच के हुलिया में अंतर को लेकर भी मजेदार बातें कही हैं। ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली की पुरानी फोटो शेयर की है जो ब्लैक एंड वाइट है। इस फोटो में राजेश खन्ना, ट्विंकल और रिंकी खन्ना तीनों नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों बहनों की लेटेस्ट तस्वीर भी है।

‘मैं और मेरी बहन में एक-दूसरे से काफी अलग हैं’

इस पोस्ट में ट्विंकल ने लिखा है, ‘मैं और मेरी बहन में एक-दूसरे से काफी अलग है। मैं हमेशा से विशाल दिखती थी और वह काफी छोटी सी लगती थी। उन दिनों हम कभी टॉम एंड जेरी की तरह दिखते थे और कभी-कभी मेरे भारी भरकम वजन की वजह से हम लॉरेल एंड हार्डी की तरह भी लगते थे। ये सच है कि हमने एक-दूसरे को खूब जमकर चिढ़ाया है। जैसा कि उसके हसबैंड ने बताया कि जब वो पहली बार मेरी बहन से मिलने आए, तो मैंने उनसे कहा था- आपको पता होना चाहिए कि हमा दोनों के पापा अलग-अलग हैं।’

‘मेरे पापा विनोद खन्ना हैं और उसके पापा राजेश खन्ना’

ट्विंकल ने लिखा, ‘मेरे पापा विनोद खन्ना हैं और उसके पापा राजेश खन्ना हैं, इसलिए मैं लंबी हूं और ये लंबी नहीं है। मेरी बहन नाराज़ थी, हालांकि मुझे लग रहा था कि ये काफी फनी था। लेकिन जब भी मैं कभी मुसीबत में फंसी हूं तो वो सबसे पहली होती है जो मेरे साथ खड़ी होती हैं। वह मुझे हर दिन कॉल करती है, भले ही वह रोजमर्रा के बारे में बात करने के लिए ही क्यों न हो। मैं ये नहीं कह सकती कि यदि मेरी लाइफ एक रेगिस्तान है तो वो मेरी एकमात्र मरूद्यान है, लेकिन मुझे पता है कि अगर चिलचिलाती धूप में हम हैं तो वो अपनी बड़ी से टोपी को मेरे साथ पक्का शेयर करेगी, भले ही वह मेरे लिए थोड़ी ही छाया क्यों न हो।’