टैंक रोड़ पर सड़क के बीचो बीच  गिरा पोल , टला बड़ा हादसा 

सोलन के टैंक रोड़ पर बॉय स्कूल के पास एक पोल टूट कर सड़क पर गिर गया। जिसकी वजह से सड़क पर भारी तारों का ढेर लग गया।  आने जाने वाले लोगों के साथ साथ  वाहन चालकों को भी भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। गनीमत यह रही कि यह पोल निजी मोबाईल कम्पनी का था और पोल टूट कर बिजली की तारों पर नहीं गिरा। अगर यह बिजली के पोल पर गिरता तो यह एक बड़ी घटना हो सकती थी।  इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को दी। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई।

शिकायतकर्ता प्रेम कुमार ने बताया कि  मोबाइल कम्पनी द्वारा अव्यवस्थित ढंग से पोल शहर में लगाए गए है।  जिनमें तारें बेहद नीचे लटकती है।  आज सुबह सुबह एक बड़ा  ट्रक यहाँ से गुजरा तो यह तारें ट्रक में फंस गई और  अचानक से  पोल टूट गया जिसकी वजह से  मोटी टेलीफोन की तारें सड़क के बीचो बीच जा गिरी। उन्होंने बताया कि जब यह पोल गिरा तब सड़क से न कोई वाहन जा रहा था और न ही कोई राहगीर निकल रहा था।  अगर कुछ समय बाद यह घटना घटती तो यह एक बड़ी घटना हो सकती थी।  उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि वह शहर में लटकती तारों का कुछ प्रबंध करें अन्यथा कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।