इन दिनों फिर से एक बार टमाटर रफ्तार पकड़ने लगा है, बीते कुछ दिनों पहले टमाटर के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली थी ,परंतु आजकल रोजाना टमाटर के दामों में वृद्धि ही हो रही है और अगर अन्य सब्जियों की बात करें तो उनके दामों में लगातार गिरावट ही देखने को मिल रही है।
बीते कुछ दिनों पहले प्याज और मटर के दामों में काफी वृद्धि देखने को मिली थी परंतु अब अगर बात करें तो आजकल मटर और प्याज के दाम भी गिर चुके हैं और आज टमाटर और खीरे के दामों में वृद्धि देखने को मिली।
व्यापारी जतिन साहनी का कहना है कि बीते कुछ दिनों पहले मटर ,टमाटर ,प्याज आदि सब्जियों के दामों में वृद्धि देखने को मिली थी, परंतु अब रोजाना सब्जियों के दामों में गिरावट ही हो रही है रोजाना 15%की गिरावट सब्जियों के दामों में आ रही है ।और आज टमाटर और खीरे के दाम बढ़े है अन्य सभी सब्जियों के दाम औंधे मुंह गिर गए है। अन्य सभी सब्जियां 20से30रुपए तक ही दाम मिल पा रहा है।