टमाटर की फसल शुरू होने से ही टमाटर के दामों में उछाल देखने को मिला था और अभी तक टमाटर के दाम में लगातार बढ़ रहे हैं

टमाटर की फसल शुरू होने से ही टमाटर के दामों में उछाल देखने को मिला था और अभी तक टमाटर के दाम में लगातार बढ़ रहे हैं जिन किसानों के पास अभी टमाटर की अच्छी पैदावार है वह खुश है परंतु कई ऐसे किसान भी है जो फसल खराब होने के कारण काफी निराश है फसल खराब होने के दो कारण बताए जा रहे हैं एक मौसम का ठीक ना होना और दूसरा बीज की क्वालिटी खराब होना जिससे कई किसानों की फसलें तबाह हो चुकी है और किसान फसलों में स्प्रे करते करते थक चुका है कोई भी दवाई बीमारियों पर असर नहीं कर पा रही है जिससे किसान बीज निर्माता कंपनियों को कोस रहे हैं

टमाटर की फसल शुरू होने से लेकर अभी तक टमाटर के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है जिस कारण किसान खुश है मंगलवार के यदि बात करें तो सोलन सब्जी मंडी में किसानों को टमाटर के 15 सौ से 25 सौ तक के दाम मिले वही शिमला मिर्च के दामों में भी और बढ़ोतरी देखने को मिली है शिमला मिर्च 20 से ₹30 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।