सोलन शहर में बढ़ती अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की मुहिम आज छठे दिन भी जारी रही आज एसडीएम सोलन की अध्यक्षता में अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई। एसडीएम सोलन आज जेसीबी के साथ राजगढ़ रोड पर उतरी और जिन भी लोगों ने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा किया था उन पर जेसीबी चलाई गई तो वही बात अगर दुकानदारों की करें तो उन्होंने भी अपनी दुकान सड़क की ओर बढ़ा रखी थी जिसके चलते पैदल चलने के लिए रास्ता ही नहीं बचा था और लोग सड़कों पर चल रहे थे जिसके चलते यह मुहिम चलाई गई। ओल्ड डीसी ऑफिस से कोटलानाला तक आज जेसीबी लेकर प्रशासनिक अधिकारी निकले और अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा।
तो वहीं एसडीएम सोलन कविता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले बाजार के सभी व्यापारियों दिशा निर्देश दिए गए थे कि जिन्होंने भी अपनी दुकान आगे बढ़ाई है दुकान के आगे रेलिंग लगाई है जिसके चलते रास्ता तंग हो चुका है उसे हटा दें जिन्होंने नहीं हटाया उन पर आज यह कार्यवाही अमल में लाई गई। इसके बाद प्रशासन बिजली विभाग के साथ मिलकर जो पोल सड़क किनारे लगे हैं उन्हें भी दूसरी जगह शिफ्ट करवा देगा ताकि राहगीरों को चलने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े कोटला नाला से ओल्ड डीसी ऑफिस तक रास्ता इतना तंग हो चुका है कि इसी के चलते हैं दुर्घटनाएं सामने आती है अब यह मुहिम आगामी दिनों में भी जारी रहेगी और प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर बाजारों में सरप्राइज विजिट करते रहेंगे।