Apple नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है? बिल्कुल आप iPhone, Apple Watch, MacBook और iPad जैसे गैजेट्स के बारे में सोचेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं आज तकनीकी क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही ये दिग्गज कंपनी टेक प्रोडक्टस के साथ जूते भी बनाती थी. निश्चित आप ये जानकर आश्चर्य करेंगे, लेकिन ये सच है.
Apple जूते भी बनाती थी!
एक समय था जब ऐप्पल जूते बनाया करती थी. अब आप सोचेंगे कि एप्पल द्वारा जूते बनाने की बात अभी चर्चा में क्यों है, तो जान लीजिए कि ऐसा इसलिए हैं क्योंकि एप्पल की बनाई हुई एक जोड़ी जूतों की नीलामी होने जा रही है. जिसकी कीमत लाखों में रखी गई है. बता दें कि ऐप्पल अभी भी टेक प्रोडक्टस के साथ टी-शर्ट इत्यादि जैसे प्रोडक्ट बनाती है, हालांकि ये प्रोडक्ट इतने ज्यादा चलन में नहीं हैं. ये बस दुनिया के कुछ चुनिंदा ऐप्पल स्टोर में ही नजर आते हैं. हां, मगर जूतों बनाने वाली बात लोगों के लिए काफी हैरान करने वाली है.
क्यों बनाए थे कंपनी ने जूते?
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, Apple 90 के दशक में अपने कर्मचारियों के लिए जूते बनाती थी. Apple के हर प्रोडक्ट की तरह इसके जूतों का रंग भी सफेद था. कंपनी ने स्नीकर्स शूज डिजाइन किए थे, जो कि मशहूर जूते बनाने वाली कंपनी Nike के Air Forces मॉडल से मिलते-जुलते थे. हालांकि कि कंपनी ने ये जूते बाजार के लिए नहीं बल्कि उपहार के लिए बनाए थे. ये जूते कंपनी के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए थे.
अब होगी लाखों में नीलामी
1990 में आए ये ट्रेनर शूज Sotheby की वेबसाइट पर नीलामी के लिए लिस्ट किये गए हैं. क्लेक्टर्स इन शूज को खरीद सकते हैं, जो वास्तव में दूसरे जूतों से अलग होंगे. जैसे कि एप्पल के प्रोडक्ट्स का ज्यादा दाम होता है वैसे ही इन जूतों का भी है. इनकी लिस्टिंग प्राइस 50,000 डॉलर यानी लगभग 41 लाख रुपये है.
ये स्नीकर्स अल्ट्रा-रेयर हैं, जिन्हें 90 के दशक के मध्य में नेशनल सेल्स कॉन्फ्रेंस में दिया गया था. Sotheby के अनुसार, 22 हजार से ज्यादा ऐपल कस्टमर्स ने 1985 में ब्रांड की क्लॉदिंग और एक्सेसरीज को खरीदा था, जो सभी कैटेगरी में लोगों के डेडिकेशन को दिखाता है. नीलामी की डिटेल्स में बताया गया है कि ऐपल ने एक्सपर्टी जोन के बाहर के प्रोडक्ट्स के लिए तमाम पॉपुलर्स ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है. इसके बाद ऐपल की ब्रांडिंग को उन प्रोडक्ट्स पर जोड़ा गया है. इन जूतों का इतना ज्यादा दाम होने का कारण ये है कि इसे पहले कभी भी आम लोगों के लिए सेल पर उपलब्ध नहीं कराया गया है.
ऐप्पल ले पुराने रेनबो स्टाइल वाले लोगो के साथ मिलने वाले इन जूतों के साथ एक जोड़ी लाल रंग के फीते भी मिलेंगे. भले ही लोग इसे नया मान कर खरीदें लेकिन ये नई कंडीशन में बिल्कुल भी नहीं मिलेंगे. वेबपेज आर्टिकल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इन जूतों पर समय की मार साफ झलकती है. इस पर ग्लू और हल्के दाग नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं मिडसोल पर आपको पीलापन भी दिखेगा.