राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृति विपणन अधिकारी एवं अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल शक्त राम कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
इस मौके पर नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को 12वीं की छात्रा तनु ने शपथ दिलाई। तदोपरांत मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद के सदस्य हेड ब्वॉय सूर्यांश, हेड छात्रा तनु, अनुशासन कैप्टन रोहन और भूमिका, सांस्कृतिक कैप्टन तनवी और गुंजन, स्पोर्ट्स कैप्टन सिद्धार्थ और स्मृति, बैंड कैप्टन सुजल को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सदन के सभी कैप्टन महक, तनीश, कीर्ति और कशिश और कक्षा मॉनिटर महक, नंदिनी, दिव्यांश, सृष्टि, सिमरन, जानवी और खुशबू को भी सम्मानित किया गया।
इससे पहले प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और नवनिर्वाचित सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। वहीं बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, स्कूल के सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग, एसएमसी के सभी सदस्य एवं पाठशाला के बच्चो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। हिंदी प्रवक्ता जीत राम ने मंच संचालन करके कार्यक्रम को रोचक बनाया गया।