जिला सोलन में पिछले 2महीने से लंपी वायरस का कोई मामला नहीं आया सामने, अन्य जिला में आ रहे मामले सामने

जिला सोलन में बीते कुछ समय पहले लंबी वायरस के मामले सामने आते जा रहे थे कई पशु जिला सोलन में इस रोग से ग्रसित होकर मर भी गए थे जिसके  चलते पशुपालन विभाग सोलन द्वारा जिला सोलन  में लंपी वायरस को लेकर पशुओं का टीकाकरण किया गया था  जिसके चलते जिला भर में डेढ़ लाख पशुओं को वैक्सीनेशन लगाई गई थी अगर बात करें तो जिला सोलन में पिछले 2 महीने से कोई भी लंपी का सक्रिय मामला सामने नहीं आ रहा है यह जानकारी पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ बी बी गुप्ता ने मीडिया को दी उनका कहना है कि पिछले 2 महीने से जिला सोलन में कोई भी लंपी का एक्टिव केस सामने नहीं आया है । 2 महीने से विभाग द्वारा रोजाना प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजी जा रही है जो की रोजाना नेगेटिव ही होती है ।

उनका कहना है कि अन्य राज्यों और अन्य जिलों में तो लंपी रोग के मामले सामने आ रहे हैं परंतु जिला सोलन में अभी कोई लंपी वायरस का नया मामला सामने नहीं आया है और अगर कोई मामला सामने आता है तो विभाग पूरी तरह से तैयार है।