जिला युवा एवं खेल विभाग सोलन ने आज ऐतिहासिक ठोडो मैदान में जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें जिला भर के सभी दिव्यांग बच्चों ने खेल गतिविधियों में भाग लिया जानकारी देते हुए एथलीट कोच ज्योति ने बताया कि जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में आज 60 बच्चे भाग ले रहे हैं जिनके लिए अलग-अलग स्तर पर खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि वह भी खेल गतिविधियों में भाग लेकर चुस्त दुरुस्त रह सके।
उनका कहना है कि इस प्रतियोगिता में आज बैडमिंटन 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है और जो बच्चे आज इस प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन देंगे उन्हें राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता जो की दो और तीन अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के उपलक्ष पर ऊना में आयोजित होगी आज ठोडो मैदान में आयोजित हुई प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी अपना अच्छा प्रदर्शन देंगे उनमें से 20 का सिलेक्शन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।