जिला पुलिस की चिट्टे के खिलाफ चली मुहिम दिन प्रतिदिन जोर पकड़ती जा रही है पुलिस विभाग चिट्टे जैसे नशे को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने बीते दिनों में एक युवक और युवती को संवारा टोल प्लाजा से 11ग्राम चिट्टे के साथ हिरासत में लिया था और आगामी कार्यवाही भी अमल में लाई,
डीएसपी परमाणु प्रणव चौहान ने आज उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि नशा सरगना के मुख्य सप्लायर को पंजाब के युवक को ऊना से धर्मपुर पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है , न्यायालय से उसका रिमांड लेकर आगे की छानबीन शुरू की जाएगी ।
उनका कहना है की जिन युवक और युवती को संवारा टोल प्लाजा से 11 ग्राम चिट्टे के साथ हिरासत में लिया था वह दोनों मंडी और शिमला के रहने वाले है, और जिला पुलिस बैकवर्ड लिंकेज के माध्यम से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है हिमाचल में नशे की खेप कहां से पहुंच रही है और कोन इसका मुख्य सप्लायर है उसे भी जिला पुलिस जल्द हिरासत में ले लेगी ,ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके।