जर्मनी में ट्रक लेकर सड़क पर क्यों उतरे किसान, तस्वीरों में देखें

र्मनी में ट्रक लेकर सड़क पर क्यों उतरे किसान, तस्वीरों में देखें

किसान
Image caption: किसान जर्मन सरकार द्वारा ईंधन सब्सिडी में कटौती के ख़िलाफ़ विरोध कर रहे हैं.

जर्मनी में किसान बीते एक हफ़्ते से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने राजधानी बर्लिन से लेकर हैम्बर्ग, कोलोन जैसे प्रमुख शहरों की सड़क को जाम कर दिया है.

देखें तस्वीरें:

किसान
Image caption: किसान बड़ी तादाद में ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे हैं.
किसान
Image caption: किसान संगठनों का कहना है कि विरोध कार्यक्रम और रैलियां इस पूरे हफ़्ते जारी रहेंगी.
किसान
Image caption: जर्मनी के ‘फ्री फार्मर्स’ यूनियन की प्रवक्ता ने कहा है कि विरोध प्रदर्शनों के लिए ईंधन की सब्सिडी में कटौती मात्र एक वजह नहीं है. किसानों को एक ऐसी कृषि नीति की आवश्यकता है जो उनके हित में हो.
किसान
Image caption: किसानों की हड़ताल के कारण जर्मनी के ज़्यादातर शहरों का यातायात काफ़ी प्रभावित हुआ है.