जंगल में आग ना लगाने को लेकर बी एड प्रशिक्षुओं ने ग्रामीणों को किया जागरूक

 

एलआर बी एड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस इकाई के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी शिक्षक एवं प्रशिक्षको ने विभाग में लगाए गए पौधों की साफ सफाई और नए पौधों का रोपण किया एवं बीएड विभाग की प्रधानाचार्य प्रिंसिपल डॉक्टर निशा ने विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जंगल हमारे लिए बहुत आवश्यक है। इसलिए जंगलों को आग लगने से बचना होगा और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना होगा।प्रशिक्षुओं के द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पोस्टर भी विभाग में बनायें गये। इसी कड़ी में प्रशिक्षुओं द्वारा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये जाबली गाँव की
प्रधान कुसुम ठाकुर के साथ मिलकर रैली निकाली गई।प्रशिक्षुओं ने रैली के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही भीषण गर्मी और जंगलों में आग लगने की घटनाओं से होने वाले पर्यावरण नुकसान से भी अवगत करवाया। इसी कड़ी में प्रशिक्षुओं ने जाबली गांव में दुकानदारों को भी कूड़ा करकट के निपटान, साफ सफाई व पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया। विश्व पर्यावरण दिवस से उपलक्ष में विभाग के सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने आने वाले वन महोत्सव पर एक-एक पौधा लगाने का प्रण लिया।